Raymond Goutam Singhania vs Nawaz Modi: पति-पत्नी में विवाद… हर रोज करोड़ों का नुकसान, गौतम सिंघानिया पर दोहरा संकट

Goutam Singhania द्वारा अपनी पत्नी से अलग होने की घोषणा के बाद से रेमंड के शेयर(Raymond Stocks) में गिरावट दर्ज की जा रही है। बीते कारोबारी दिन मंगलवार को कंपनी का शेयर 4.99 फीसदी की गिरावट के साथ 1,566.90 रुपये के दिन के निचले स्तर पर पहुंच गया।

व्यापार उद्यमी गौतम सिंघानिया(Goutam Singhania) और उनकी पत्नी नवाज मोदी (Nawaz Modi) के बीच तलाक के मामले में तकरार जारी है और इसका असर रेमंड कंपनी (Raymond Company) पर भी दिख रहा है। 13 नवंबर के बाद से कंपनी के शेयरों में लगातार गिरावट दर्ज (Raymond Share Fall) की जा रही है। पत्नी द्वारा लगाए गए मारपीट के आरोपों के बीच अब इस मामले में गौतम सिंघानिया को दोहरा झटका लगा है, एक प्रॉक्सी एडवाइजर फर्म ने रेमंड के स्वतंत्र निदेशकों से जरूरत पड़ने पर सिंघानिया पर पत्नी द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच करने के लिए कहा है।

अब दो सप्ताह से चर्चा में ये विवाद

दरअसल रेमंड ग्रुप के एमडी एवं चेयरमैन गौतम सिंघानिया ने अपनी पत्नी नवाज मोदी सिंघानिया से अलग होने का ऐलान किया है. उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर तलाक का ऐलान 13 नवंबर को किया. उसी बीच सोशल मीडिया पर नवाज मोदी सिंघानिया का एक वीडियो भी वायरल हुआ. इन सब घटनाक्रमों ने चर्चाओं का बाजार गर्म कर दिया|

नवाज मोदी ने रख दी ये डिमांड

तलाक के ऐलान के करीब एक सप्ताह बाद ऐसी खबरें आईं कि नवाज मोदी सिंघानिया ने गौतम सिंघानिया से उनकी कुल संपत्ति में 75 फीसदी की मांग की है. ईटी ने एक रिपोर्ट में बताया था कि नवाज मोदी सिंघानिया ने गौतम सिंघानिया से फैमिली सेटलमेंट के तहत उनकी कुल नेटवर्थ के 75 फीसदी हिस्से की डिमांड की है. रिपोर्ट के अनुसार, नवाज मोदी ने खुद के लिए और दोनों बेटियों निहारिका व निसा के लिए यह डिमांड की है|

इतना महंगा होने वाला है तलाक

पिता विजयपत सिंघानिया के साथ विवाद के बाद रेमंड ग्रुप अब गौतम सिंघानिया के पास है. उनके पास मुंबई में मुकेश अंबानी के बाद दूसरा सबसे महंगा व आलीशान घर है. उनकी नेटवर्थ 1.4 बिलियन डॉलर (करीब 11 हजार करोड़ रुपये) है. इस हिसाब से नवाज मोदी की डिमांड 8,250 करोड़ रुपये की हो जाती है. हालांकि अभी इस डिमांड पर सेटलमेंट नहीं हुआ है|

इतना गिर गया शेयर का भाव

इन सब खबरों के बीच रेमंड के शेयर लगातार टूटते जा रहे हैं. पिछले 9 सेशन में रेमंड के शेयर के भाव में 13.3 फीसदी की गिरावट आई है. यह गिरावट ऐसे समय आई है, जब बाजार मजबूत हुआ है. पिछले 9 सेशन में निफ्टी करीब डेढ़ फीसदी के फायदे में है. रेमंड के शेयरों में आई इस गिरावट से कंपनी का मार्केट कैप करीब 1,700 करोड़ रुपये कम हो गया है. दूसरे शब्दों में कहें तो तलाक विवाद के चलते रेमंड के शेयरधारकों को 1,700 करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है|

Leave a comment