Masala Chawal Recipe: बचे हुए चावल से ऐसे बनाएं मसाला चावल

Masala Chawal Recipe: बचे हुए चावल से ऐसे बनाएं मसाला चावल। पके हुए चावल से कुछ लोग खीर बनाकर खाना पसंद करते हैं तो कुछ इसके नमकीन स्नैक्स बना लेते हैं, लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं मसाला चावल की रेसिपी जो बचे हुए चावल से बनाई जाती है। इसे मिनटों में बनाकर तैयार किया जा सकता है। यदि मसाला चावल बनाके खाना चाहते है तो इस लेख को भली – भांति से पढ़ें।

Masala Chawal Recipe: बचे हुए चावल से ऐसे बनाएं मसाला चावल

Masala Chawal Recipe

Masala Chawal Recipe अगर आप नीचें बताये गये तरीके से बनाते हैं तो स्वाद का क्या कहना एकदम लाजवाब तो आप आशा करते हैं मसाला चावल रेसिपी को अच्छी तरह बनाएंगे।

मसाला चावल का अवलोकन

पकवान: भारतीय

कुल खाने वाले : 1 – 2

तैयारी का समय: 05 मिनट

अवधि : केवल 05 से 15 मिनट

खाना टाइप : शाकाहारी

जरूरी सामान

  • 2 कप चावल पके हुए
  • 2 हरी मिर्च
  • 2 टीस्पून जीरा
  • 1/4 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर
  • 1/4 टीस्पून गरम मसाला
  • 1 टीस्पून नींबू का रस
  • 2 टेबलस्पून हरा धनिया
  • नमक स्वादानुसार
  • तेल जरूरत के अनुसार

तरीका

  1. सबसे पहले मीडियम आंच पर पैन में 2 चम्मच तेल डालकर गरम करने के लिए रख दें।
  2. गरम तेल में जीरा डालकर हल्का भून लें।
  3. फिर लाल मिर्च पाउडर, गरम मसाला और नमक मिलाएं।
  4. अब चावल डालकर मिक्स कर 5 मिनट तक पकाएं, अगर चावल को नरम करना चाहते हैं तो इसमें थोड़ा पानी के छीटें मार सकते हैं।
  5. तय समय के बाद गैस बंद कर हरा धनिया डाल दें।
  6. दूसरी तरफ पैन में तेल डालकर गरम करने के लिए रख दें।
  7. इसमें हरी मिर्च डालकर हल्का फ्राई कर लें।
  8. तड़के को चावल के ऊपर डाल दें।
  9. तैयार है मसाला राइस. नींबू का रस डालकर गरमागरम सर्व करें।

Leave a comment