JDU Bihar news: Lalan Singh ने JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दिया जानिए नितीश कुमार ने अध्यक्ष बनने पर क्या कहा?

JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने शुक्रवार को इस्तीफा दे दिया. माना जा रहा है कि अब सीएम नीतीश कुमार पार्टी की कमान संभाल सकते हैं.

Lalan Singh Leaves: जनता दल यूनाइटेड की अग्रिम पंक्ति में शुक्रवार को बड़ा बदलाव हुआ है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने पद से इस्तीफा दे दिया है. माना जा है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब यह जिम्मेवारी संभालेंगे. हालांकि जदयू ने समाचार लिखे जाने तक इस आशय की घोषणा नहीं की है. सूत्रों के मुताबिक आज शाम 5.30 बजे राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित कॉन्सिटट्यूशन क्लब में जदयू, पार्टी के नए अध्यक्ष का एलान कर सकती है.

इन सबके बीच समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता आईपी सिंह ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर प्रतिक्रिया दी है. आईपी सिंह ने लिखा- ‘आपको जनतादल यूनाइटेड का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर ढेरों बधाई एवं शुभकामनाएं. पार्टी की कमान सदैव आपके पास रहनी चाहिए. पूर्व अध्यक्ष लल्लन सिंह को लोकसभा क्षेत्र में चुनाव की तैयारी में जुटा दीजिए.

इस्तीफे पर केसी त्यागी ने दी ये जानकारी

जद(यू) के वरिष्ठ नेता के सी त्यागी ने कहा कि राजीव रंजन सिंह ऊर्फ ललन सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया और नीतीश कुमार को अध्यक्ष बनाए जाने का प्रस्ताव रखा. पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक आज होने वाली है जिसमें कार्यकारिणी की बैठक में लिए गए फैसलों का अनुमोदन किए जाने की संभावना है.

बिहार सरकार के वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि ललन सिंह ने कार्यकारिणी की बैठक में बताया कि वह लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं और इसके मद्देनजर अपनी व्यवस्तता को देखते हुए वह अपने पद से इस्तीफा दे रहे हैं. उनके मुताबिक सिंह ने मुख्यमंत्री से अध्यक्ष का पद संभालने का अनुरोध किया, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया.

जद (यू) सांसद रामनाथ ठाकुर ने बताया कि कार्यकारिणी की बैठक में एक राजनीतिक प्रस्ताव, बिहार में जातीय जनगणना कराने के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद करने का एक प्रस्ताव और संसद से 147 सांसदों को निलंबित किए जाने का एक निंदा प्रस्ताव पेश किया गया. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय परिषद की बैठक में इन प्रस्तावों को चर्चा के बाद पारित किया जाएगा.

Leave a comment