सेंसेक्स ने 71,000 के सेतर पार करते हुए एक नया रिकॉर्ड बनाते हुए बीएसई के 282.80 अंक या 0.40 फीसदी उछाल के साथ 70,797 के सेतर पर ओपन हुआ। एक घंटे के कारोबार के दौरान ही सेंसेक्स ने 71,000 का आंकड़ा पार कर लिया। सुबह 10.28 बजे तक, सेंसेक्स 519.34 अंकों की बढ़त के साथ 71,033.54 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था।
भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) में तेजी का सिलसिला लगातार जारी है. सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को भी मार्केट के दोनों इंडेक्स हरे निशान पर खुले और रॉकेट की रफ्तार से भागने लगे. एक ओर जहां बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) 400 अंक से ज्यादा चढ़कर 71,000 के पार निकल गया, तो वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी (Nifty) ने भी नया ऑल टाइम हाई लेवल छुआ है.
हर रोज शेयर बाजार में धमाल
बीते कारोबारी दिन गुरुवार की तरह ही शुक्रवार को भी शेयर बाजार (Share Market) की शुरुआत तूफानी हुई, बीएसई का सेंसेक्स 282.80 अंक या 0.40 फीसदी चढ़कर 70,797 के सेतर पर ओपन हुआ और कुछ ही देर के कारोबार में नए ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गया. खबर लिखे जाने BSE Sensex ने 71,000 का आंकड़ा पार कर लिया और सुबह 10.28 बजे पर ये 519.34 अंकों की बढ़त के साथ 71,033.54 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था.
लंबी छलांग लगा रहा सेंसेक्स-निफ्टी
सेंसेक्स की तरह ही एनएसई का निप्टी (Nifty) भी अपनी रफ्तार तेज बनाए हुए हैं. शुक्रवार को निफ्टी-50 ने 87.30 अंक या 0.41 फीसदी उछलकर 21,270 के स्तर पर शुरुआत की और कुछ देर में ही 21,300 का स्तर पार कर लिया. खबर लिखे जाने तक निफ्टी इंडेक्स (NIFTY 50) 151.90 अंक या 0.70 फीसदी की तेजी के साथ 21,334.60 के लेवल पर कारोबार कर रहा था.
इन शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी
Stock Market में कारोबार की शुरुआत के साथ जहां 1712 कंपनियों के शेयरों में तेजी दर्ज की गई, तो वहीं 411 शेयरों ने लाल निशान पर कारोबार शुरू किया. इसके अलावा 109 शेयर ऐसे थे, जिनमें कोई बदलाव नहीं हुआ. शुक्रवार को जिन शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली है, उनमें Infosys, Hindalco, JSW Steel, Tata Steel और ONGC के स्टॉक शामिल हैं. इसके विपरीत HDFC Life, Power Grid Corp, Bharti Airtel, Nestle और Britannia के स्टॉक्स में गिरावट दर्ज की गई.
बीते दिन 900 अंक चढ़ा था सेंसेक्स
इससे पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को शेयर बाजार जबर्दस्त तेजी के साथ बंद हुआ था. सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों इंडेक्स में जबरदस्त रैली देखने को मिली थी और सेंसेक्स में 930 अंकों की बढ़त के साथ 70,514 के लेवल पर बंद हुआ था. जबकि निफ्टी 256 अंक बढ़कर 21,183 के लेवल पर क्लोज हुआ था. गुरुवार को कारोबार में हर सेक्टर में खरीदारी देखने को मिली थी और निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, आटो, आईटी, एफएमसीजी, फार्मा, मेटल और रियल्टी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए थे.
दिसंबर में शेयर बाजार निवेशकों की बल्ले-बल्ले साल का आखिरी महीना यानी दिसंबर (December 2023) निवेशकों के लिए शानदार साबित हो रहा है. मार्केट में तेजी के बीच बीएसई का मार्केट कैपिटलाइजेश जोरदार तेजी के साथ बढ़कर नए मुकाम पर पहुंचता जा रहा है. दिसंबर में बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप तेजी से बढ़ा है. 30 नवंबर 2023 को बाजार बंद होने पर बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 3,35,60,155.58 करोड़ था, जो अब बढ़कर 3,54,78,063 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया है.