हाल ही में चेन्नई के मशहूर बिजनेसमैन बाश्यम युवराज ने भारत की पहली Rolls Royce Spectre खरीदी है। यह न सिर्फ भारत के लिए बल्कि पूरे एशिया के लिए पहली रोल्स-रॉयस स्पेक्टर कार है।बता दें कि यह कार मुकेश अंबानी और अडानी जैसे करोड़पति लोगों के पास भी नहीं है। इस कार की कीमत रु. 11 करोड़ ज्यादा है। वहीं इस खबर को अभी महीने भी नहीं बीते की एक और खबर सामने आयी है।
दरअसल वी.एस. रेड्डी नाम के एक बिजनेसमैन ने तथाकथित भारत की सबसे महंगी कार बेंटले मॉलन्स सेंटेनरी एडिशन (Bentley Mulsanne Centenary Edition) खरीदी है। इस कार की कीमत लगभग 14 करोड़ रुपये है।यह दुनिया भर में केवल 100 इकाइयों में निर्मित है, और भारत में केवल एक ही इकाई है। Bentley Mulsanne Centenary Edition एक लग्जरी सेडान है जो शानदार पावर और कम्फर्ट प्रदान करती है।