Kia Sonet Facelift आखिरकार भारत आ ही गई और इस बार इस पॉपुलर सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी में कई खास खूबियां दी गई हैं और इनमें 10 से ज्यादा फर्स्ट-इन-सेगमेंट में हैं। डिजाइन के मामले में भी नई सॉनेट बेहतर हो गई है और इसमें स्टैंडर्ड फीचर के रूप में 6 एयरबैग दिए गए हैं। चलिए, अब आपको विस्तार में नई सॉनेट के बारे में बताते हैं।
Kia Sonet Facelift 2024: किआ मोटर्स ने सेल्टॉस फेसलिफ्ट के बाद एक बार फिर अपना नया तुरुप का इक्का भारतीय बाजार में पेश कर दिया है, जो कि 2024 नई सॉनेट फेसलिफ्ट है। सॉनेट के फसलिफ्ट मॉडल को नए डिजाइन, 6 एयरबैग स्टैंडर्ड, 10 ऑटोनोमस फंक्शन से लैस लेवल 1 अडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम, 10.25 इंच की स्क्रीन और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, हिंगलिश वॉयस कमांड के साथ इलेक्ट्रिक सनरूफ, स्मार्ट प्योर एयर प्यूरिफायर, नई प्यूटर ऑलिव कलर स्कीम समेत कई खास खूबियों के साथ पेश किया गया है।
20 दिसंबर से बुकिंग शुरू
नई किआ सॉनेट फेसलिफ्ट की बुकिंग 20 दिसंबर से शुरू होने वाली है और जल्द ही इस सब 4-मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी की कीमत का खुलासा किया जाएगा। नई सॉनेट को एचटीई, एचटीके, एचटीके प्लस, एचटीएक्स, एचटीएक्स प्लस, जीटीएक्स प्लस और एक्स लाइन जैसे वेरिएंट्स में पेश किया जाएगा। नई सॉनेट एचटी लाइन, जीटी लाइन और एक्स लाइन जैसे ट्रिम लेवल के साथ आई है। नई सॉनेट में काफी सारे कलर विकल्प दिए गए हैं।
ADAS के फीचर्स
2024 किआ सॉनेट फेसलिफ्ट को जिन खास खूबियों के साथ पेश किया गया है, उनमें सबसे अहम लेवल 1 अडैस हैं। पहली बार सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट सेगमेंट की किसी गाड़ी में अडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम की खूबियां दी गई हैं। इसमें 10 ऑटोनोमस फीचर्स दिए गए हैं, जो कि लेन कीप असिस्ट, लेन फॉलोइंग असिस्ट, फॉरवर्ड कोलिजन वॉर्निंग, ड्राइवर अटेंशन वॉर्निंग, हाई बीम असिस्ट समेत कई अन्य हैं। नई सॉनेट में सैंड, मड और वेट जैसे तीन ट्रैक्शन कंट्रोल और नॉर्मल, ईको और स्पोर्ट्स जैसे 3 ड्राइविंग मोड्स दिए गए हैं।
लुक और फीचर्स
नई किआ सॉनेट फेसलिफ्ट को देखने में आकर्षक बनाने के लिए बेहतर डिजाइन दिया गया है। इसमें रिवाइज्ड फ्रंट और रियक बंपर्स, बेहतर हेडलैंप और डीआरएल, फुल विड्थ एलईडी लाइटिंग एलिमेंट के साथ अपडेटेड टेललैंप समेत कई और खास बातें दिखती हैं। बाद बाकी इसमें अपडेटेड डैशबोर्ड और इंटीरियर के साथ ही 10.25 इंच का एचडी टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम 10.25 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, बोस का 7 स्पीकर वाला साउंड सिस्टम समेत काफी सारे अन्य स्टैंडर्ड फीचर्स के साथ ही 460 डिग्री कैमरा और ब्लाइंड व्यू मॉनिटर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल, वीएसएम, ईएससी समेत और सारे सेफ्टी फीचर्स हैं।
कितनी पावरफुल
2024 नई किआ सॉनेट फेसलिफ्ट में मैकेनिकल बदलाव नहीं किए गए हैं। इस एसयूवी में 1.2 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल, 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन ऑप्शन मिलते हैं। ट्रांसमिशन विकल्पों की बात करें तो नई सॉनेट में 5 स्पीड मैनुअल, 6 स्पीड मैनुअल, 6 स्पीड आईएमटी, 6 स्पीड ऑटोमैटिक और 7 स्पीड डीसीटी ऑटोमैटिक मिलते हैं।